-कांवड़ मेले को लेकर डीआईजी गढ़वाल अमित सिन्हा ने की ब्रीफिंग

-डीआईजी ने कांवड़ मेले को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

HARIDWAR (JNN) : कांवड़ मेले के दौरान पुलिस शहर में नरम तो बार्डर पर सख्त रवैया अपनाएगी। बॉर्डर पर कांवड़ वाहनों के डीजे सख्ती से उतारे जाएंगे। इसके लिए नौ डीजे चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। ख्फ् व ख्ब् जुलाई को रोडवेज बसों का हरिद्वार जिले में प्रवेश नहीं होगा। फ्राइडे को भेल कन्वेंशन हॉल में डीआईजी गढ़वाल अमित सिन्हा की अध्यक्षता में पुलिस बल की ब्रीफिंग हुई।

अपशब्दों का न करें प्रयोग

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ कांवडि़यों के आने की संभावना है। कांवड़-रमजान एक साथ होने से संवेदनशीलता बढ़ गई है। कांवडि़यों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए अपशब्दों का प्रयोग से बचने को कहा गया। बार्डर पर ही डाक कांवड़ वाहनों के डीजे उतारे जाएंगे। जरुरत पड़ने पर सख्ती बरती जाएगी। बवाल करने वाले वाहनों को चिन्हित करने को कहा गया। घटना होने पर रिस्पॉन्स टाइम बेहतर करने को कहा गया। बैठक में डीएम डी सेंथिल पांडियन, एसएसपी डा। सदानंद दाते, एसपी सिटी एसएस पंवार, एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, पूर्व एसपी सिटी डा। केएल शाह आदि मौजूद थे।

-------------------

छह सुपर जोन बने

कांवड़ मेला छह सुपर जोन, ख्फ् जोन व 89 सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। जोन के प्रभारी सीओ व सेक्टर के प्रभारी इंस्पेक्टर, एसओ व एसएसआई रैंक के अधिकारी होंगे।

-------------------

ये रहेगा फोर्स

मेले में छह एडिशनल एसपी, क्ख् सीओ, ब्भ् इंस्पेक्टर/एसओ, ख्फ्ख् एसआई, ख्ख्क् हेड कांस्टेबल, क्म्क्0 कांस्टेबल, क्ब्फ् महिला कांस्टेबल, म् ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, ख्म् हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, क्क्0 ट्रैफिक कांस्टेबल, क्फ् कंपनी पीएसी व ख् कंपनी आरएएफ तैनात रहेगी।

लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

- ऋषिकेश जाने वाले डाक कांवड़ वाहन रात ग्यारह से सुबह चार बजे तक जा पाएंगे।

- हर जोन में अभिसूचना इकाई के कर्मी रहेंगे तैनात।

- आतंकी गतिविधियों पर एसओजी हरिद्वार-रुड़की रखेगी नजर।

- भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस के अलग रूट होंगे।

- मेला कंट्रोल रूम में बिजली-पानी-सफाई-चिकित्सा से जुड़े अधिकारी रहेंगे।

--------------------------

रोडवेज बसें क्फ् से ख्क् जुलाई तक डायवर्ट

-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाली बसें बिजनौर से आकर नीलधारा रुकेंगी।

- सहारनपुर-हरियाणा-पंजाब से आने वाली बसें वाया देहरादून मोतीचूर में पार्किंग।

- देहरादून से नैनीताल-नजीबाबाद जाने वाली बसें मोतीचूर से चंडीचौक होते हुए जाएंगी।

-गढ़वाल, ऋषिकेश से आने वाली बसें मोतीचूर तक आएंगी वापसी रूट चीला होगा।

- नैनीताल-नजीबाबाद से देहरादून जाने वाली बसें चीला मार्ग से जाएंगी।

-----------------------

भारी वाहन - क्फ् से ख्क् जुलाई तक

सिडकुल, ज्वालापुर, नैनीताल जाने वाले भारी वाहन रात ग्यारह से सुबह चार बजे तक जा पाएंगे। ख्ख् जुलाई को मेला समाप्ति तक भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

-=----------------

फोटो - क् व ख्

पहुंचने लगे शिवभक्त, तैयारी अधूरी

कांवड़ मेले के लिए शिवभक्तों की आमद शुरू हो चुकी है, लेकिन व्यवस्था अब तक पूरी नहीं हो पायी है। हर साल होने वाला श्रावण मास का कांवड़ मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेला है। इस बार प्रशासन पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा कांवडि़यों के आने का अनुमान लगा रहा है। इसलिए अंतिम समय तक भी पूरी तैयारी न होने से व्यवस्था संभालने में परेशानी होगी। कांवड़ मेले के लिए प्रशासन की ओर से आठ जुलाई को काम खत्म करने की अंतिम तिथि तय की गई थी। लेकिन शुक्रवार तक भी कांवड़ पटरी पर काम चल रहा था। इसके साथ ही लाइट से लेकर पानी की व्यवस्था, शौचालय, अस्थाई अस्पताल, दुकानों की व्यवस्था भी होनी है।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का काम अंतिम चरण में है। लाइटिंग वगैरहा का काम कल तक खत्म हो जाएगा। सामूहिक जिम्मेदारी के साथ मेले को संपन्न कराया जाएगा।

-जीवन सिंह नगन्याल, एडीएम (प्रशासन)

Posted By: Inextlive