एक बार फ‍िर आम आदमी पार्टी मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। मीडिया में एक खबर जोरों के साथ चल रही है कि अब दिल्‍ली पुलिस आम आदमी पार्टी के कुल 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने जा रही है। बताया गया है कि ये चार्जशीट अलग-अलग मामलों को लेकर होगी। इतना ही नहीं इससे भी बड़ी और खास बात ये है कि इनमें आप प्रमुख और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी प्राथमिकता के साथ शामिल है।

24 मामलों में दर्ज है चार्जशीट
जानकारी के अनुसार बुरे फंसे इन कुल 21 विधायकों के खिलाफ 24 मामलों में चार्जशीट फाइल की गई है। इन 24 मामलों में से छह मामले दिल्ली के CM केजरीवाल के नाम हैं। बताया जा रहा है कि यहां अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए हैं, वो सभी राजनीतिक हैं। इसके अलावा अन्य विधायकों  पर जो आरोप लगे हैं, वह छेड़छाड़ व परिसर में शराब की बोतलें रखने सरीखे हैं। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गंभीर बताया है।
ऐसे-ऐसे हो सकते हैं आरोप
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे मामले में से आप विधायक नरेश बलियान का नाम शराब की बोतल रखने में हो सकता है। वहीं यह भी बताया गया है कि चार्जशीट में न्यू कोंडली के विधायक मनोज कुमार का नाम छेड़छाड़ के मामले में सामने आया है। इनके अलावा दिल्ली विस के स्पीकर राम निवास को लेकर बताया जा रहा है कि उनपर लोगों को मारने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
बोले पार्टी के नेता
आम आदमी पार्टी पर टूटे ऐसे पहाड़ को लेकर पार्टी के नेता आशुतोष कहते हैं कि यह सब सुषमा स्वराज को लेकर चल रहे विवाद से ध्यान हटाने को लेकर किया जा रहा है। ताकि उनपर से लोगों का ध्यान हटकर आम आदमी पार्टी पर केंद्रित हो सके। गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अब चार महीने से ज्यादा गुजर चुके हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पार्टी में शामिल नेताओं की भीड़ को खंगाला तो सामने आया कि पार्टी में कई संगीन अपराधों की लंबी सूची भी शामिल है। ऐसे में अब आप का विवादों में फंसना तो लाजमी है ही।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma