पुलिस भर्ती परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध शक होने पर टीचर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा। 'मुन्नाभाई' को एडवांस दिए गए थे 20 हजार 2.5 लाख रुपए में एग्जाम पास कराने की ली थी जिम्मेदारी।

kanpur@inext.co.in
KANPUR : संडे को पुलिसभर्ती परीक्षा में 'मुन्नाभाई' ने अपना कारनामा फिर दिखा दिया। चकेरी के एक इंटर कॉलेज में स्टूडेंट की जगह सॉल्वर को एग्जाम देते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की पकड़ में आए 'मुन्नाभाई' ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 2.5 लाख रुपए में पास कराने की जिम्मेदारी कई 'मुन्नाभाइयों' ने ले रखी है। उसके मुताबिक 2.5 लाख में मुन्नाभाई 'मंडी' में आसानी से मिल रहे हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मुन्नाभाई का पूरा गैंग कहां से संचालित हो रहा है?
कोचिंग मंडी 'कनेक्शन'
पूछताछ में मुन्नाभाई ने बताया कि काकादेव कोचिंग मंडी से कई सॉल्वर्स का कनेक्शन है। मंडी के 'दलाल' स्टूडेंट्स को फंसाते हैं और फिर पैसे तय करते हैं। जिसके बाद सॉल्वर्स से 'सौदा' तय किया जाता है। कानपुर स्थित कोचिंग मंडी का फिरोजाबाद, आगरा, टूंडला, शिकोहाबाद, गाजियाबाद, सीतापुर समेत कई जिलों से कनेक्शन है। देश के कई एग्जाम के लिए मुन्नाभाइयों की  ज्यादातर 'डीलिंग' काकादेव कोचिंग मंडी से होती है। उसके मुताबिक करीब दो दर्जन मुन्नाभाई एग्जाम में बैठे थे।
फर्जी आईडी के साथ अरेस्ट
संडे को चकेरी थानाक्षेत्र के नीलम ज्योति इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा सॉल्वर पकड़ा गया। टीचर ने सॉल्वर की फोटो मैच न होने पर शक के आधार पर पूछताछ की तो मामला खुल गया। टीचर ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से फर्जी आईडी व अन्य डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।

एग्जाम के बाद में मिलना था पूरा पैसा

इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा के अनुसार पकड़े गए सॉल्वर राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है और कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी में सॉल्वर्स का बड़ा गैंग काम कर रहा है। उसने बताया कि फिरोजाबाद के रहने वाले उसके दोस्त व गिरोह के सरगना राहुल यादव ने उसे फिरोजाबाद के ही रहने वाले योगेंद्र कुमार की जगह परीक्षा देने और पार्टी के पास होने के बाद 2.5 लाख रुपए देने को कहा था। परीक्षा देने के लिए उसे एडवांस में 20 हजार रुपए भी दिए गए थे। लेकिन, उसके पहले ही वह पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।

गर्दन में तावीज पहन देने जा रहे थे कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा, दबोचे गए

 

Posted By: Mukul Kumar