-नौगवां में सोमवार रात गंभीर रूप से गया था झुलस

-पुलिस ने गांव पहुंचकर परिजन, पड़ोसियों से की पूछताछ

बरेली : फरीदपुर के गांव नौगवां में सोमवार रात मजदूर रज्जाक (45) के गंभीर रूप से झुलसने के मामले में विरोधाभासी दावे किए जा रहे हैं। घटना के बाद रज्जाक को दबंगों द्वारा जिंदा जलाने की कोशिश करने की बात सामने आई थी। वहीं, पुलिस जांच के बाद यह दावा कर रही है कि घरेलू कलह में मजदूर ने खुद ही आग लगाई थी। परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मामले में बुधवार को पुलिस रज्जाक के घर जांच करने पहुंची। उन्होंने परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि रज्जाक कई सालों से शराब के आदी है। अपनी जमीन तक बेच डाली। दो दिन पहले रज्जाक का भाई से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह नाराज होकर ट्रेन से कटने के लिए जा रहे थे। तब परिवार के लोगों ने उन्हें रोक लिया, लेकिन रज्जाक का गुस्सा शांत न हुआ। सोमवार रात रज्जाक ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। वह आग की लपटों के बीच गली में दौड़ने लगे। ग्रामीणों ने बोरे डालकर आग बुझाई। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने किसी के खिलाफ आग लगाने का आरोप नहीं लगाया।

रज्जाक ने खुद को आग लगाई है। वह नशे का आदी है। जांच में यह तथ्य सामने आए हैं।

-धनंजय सिंह, कोतवाल फरीदपुर

Posted By: Inextlive