- सड़क से कुर्सियां हटाने पर हुआ था झगड़ा, पता चला कि सड़क पर ही करवा रखी है बोरिंग

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी के तहत रोड पटरियों से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे दस्ते से शुक्रवार शाम दुकानदारों की भिड़ंत हो गयी। कुर्सियों को हटाने पर कहासुनी के बाद एक युवक को पुलिस ने पकड़ा तो भीड़ ने पुलिस से हाथापाई करते हुए युवक को जबरन पुलिस जीप से उतार लिया। बताया गया कि एक कैफे के मालिक ने रोड पर ही सबमर्सिबल पंप लगवा रखा है। इस पर भी जानकारी जुटाई जा रही थी लेकिन हंगामा बढ़ने पर पुलिस चेतावनी देकर वापस लौट आई।

कई अफसर थे स्पॉट पर

जिस वक्त समरसेबिल और कुर्सियां लगाने पर विवाद हुआ, नगर निगम, प्रशासन व एडीए के अफसर मौजूद थे। अभियान सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर से लेकर हनुमान मंदिर तक चलाया जाना था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश पांडेय ने बताया कि हाथापाई की बात गलत है। दुकानदार ने रोड पर समरसेबिल लगवा लिया है और अतिक्रमण कर रखा है। उसको चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive