- आंवलखेड़ा में अधिकारियों ने डाला डेरा

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्थित आर्यावर्त बैंक में बुधवार को बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। बदमाश वहां से तीन लाख रुपए से अधिक कैश लूटकर ले गए थे। बदमाशों के सुराग को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस की छह टीम लगातार बदमाशों की तलाश कर रहीं हैं।

बैंककर्मियों से की थी मारपीट

बरहन के आंवलखेड़ा की आर्यावर्त बैंक में बुधवार को बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। यहां वारदात के बाद पांच बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले थे। बदमाशों ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों से मारपीट भी की थी। एक बदमाश ने नकाब पहन रखा था, जबकि चार के चेहरे साफ थे। पुलिस अधिकारियों ने दर्जनों दुकानों सहित आसपास गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले। इसमें पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

एसएसपी के निर्देशन में छह टीम गठित की गई हैं, जो कि आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों में ताबड़तोड़ दबिश दे रहीं हैं। गुरुवार शाम तक एसपी देहात रवि कुमार सहित क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर,थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार आंवलखेड़ा में डेरा डाले हुए थे।

Posted By: Inextlive