-सतीश नांगलिया समेत नामजद सभी अभियुक्त फरार

-बांसगांव सांसद कमलेश पासवान भी हैं आरोपी

GORAKHPUR: जमीन पर कब्जा के मामले में घिरे बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया व उनके साथियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी दिलीप सिंह को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। दिलीप भाजपा सांसद कमलेश पासवान के करीबी बताए जा रहे हैं। जबकि, एक अन्य को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सतीश नांगलिया का एक सहयोगी इस मामले से संबंधित जानकारी लेने कैंट थाने गया था। जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

भाजपा सांसद भी हैं आरोपी

नहर रोड स्थित एक जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के मामले में व्यापारी सतीश नांगलिया समेत आठ नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज है। इस मामले में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान भी 120 बी के आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही। इसी बीच अज्ञात में से एक की पहचान सीसीटीवी फुटेज से होने के बाद दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस उनकी शहर से लेकर नेपाल व लखनऊ तक तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट मनोज पाठक ने बताया कि दिलीप को जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Posted By: Inextlive