पुलिस की सेटिंग से दिल्ली रोड, सदर और नौचंदी क्षेत्र में चल रहे हुक्का बार

एक रेस्टोरेंट के मैनेजर ने तो पुलिस से सेटिंग की बात भी स्वीकारी

Meerut। पुलिस की सेटिंग से सदर और नौचंदी थाना क्षेत्रों में कई रेस्टोरेंट्स संचालक धड़ल्ले से हुक्का बार चला रहे हैं। साथ ही एक दिन की शराब पार्टी के लिए इन्हें आबकारी से परमिशन लेने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती। दरअसल, इन रेस्टोरेंट और कैफे मैनेजर का कहना है कि पुलिस और आबकारी में हमारी सेटिंग हैं आप परेशान मत हों।

गढ़ रोड के कैफे में पुलिस की सेटिंग से चलता है हुक्का बार

गढ़ रोड स्थित एक कैफे के मैनेजर ने तो यह तक बताया कि थाने में उनकी सेटिंग है, जिसके चलते वह हुक्का बार चला रहा है। मैनेजर ने यह भी बताया कि हमसे इंस्पेक्टर ने यह तक कह दिया कि यदि कोई हुक्का बार को लेकर ऊपर से आर्डर आएंगे तो फोन करके बता देंगे।

दिक्कत होगी तो पुलिस बता देगी

ये हुई बातचीत

रिपोर्टर: कौन सा थाना लगता है?

मैनेजर: हमारा एरिया थाना नौचंदी में आता है

रिपोर्टर: आपके यहां जिस तरह हुक्का बार चल रहा है, कोई कार्रवाई नहीं हुई?

मैनेजर: अभी तक तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रिपोर्टर: हुक्का बार तो बैन है या इसका कोई लाइसेंस भी है?

मैनेजर: हां हुक्का बार बैन है, इसका कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस से बात कर रखी है, इसलिए चला रहे हैं।

रिपोर्टर: पुलिस में किस से बात कर रखी है?

मैनेजर: लोकल थाने में पुलिस से बात करके रखी है। आज भी बात हुई है।

रिपोर्टर: थाने से कोई और बात हुई है?

मैनेजर: हां भैया, थाने वालों से आज बात हुई थी। उनका फोन भी आया था। उन्होंने कहा, जब कोई दिक्कत होगी तो हम फोन करके बता देंगे।

वेस्ट एंड रोड पर रेस्टोरेंट में बिना परमिशन होती है शराब पार्टी

वेस्ट एंड रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जब हमने दारू पार्टी की बात की तो ऑनर ने कहा कि ठीक है दारू पार्टी की व्यवस्था हम करा देंगे। आप लोगों की काउंटिंग बताइए। हमने 15 से 20 लोगों की बात की तो उन्होंने कहा इतना तो ठीक है लेकिन इससे ज्यादा पर पर पर्सन एक्सट्रा चार्ज देना होगा।

आबकारी से परमिशन की कोई जरूरत नहीं

रिपोटर्र: फैमिली पार्टी के बाद दिल्ली से दोस्त आ रहे हैं तो शराब पार्टी करनी है।

ऑनर: शराब पार्टी नहीं हो पाएगी।

रिपोटर्र: पेमेंट की टेंशन मत लें जितना कहोगे मिल जाएगा।

ऑनर: नहीं पेमेंट की कोई बात नहीं पर कितने लोग हो जाएंगे।

रिपोटर्र: क्या 15 से 20 लोगों की शराब पार्टी अरेंज हो जाएगी।

ऑनर: हां इतने को अरेंज हो जाएंगे।

रिपोटर्र: आबकारी से परमिशन की तो कोई दिक्कत तो नहीं आएगी।

ऑनर: ये हमारी सेटिंग है एक दिन की पार्टी के लिए परमिशन की कोई जरूरत नहीं है।

Posted By: Inextlive