- पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में रैतिक परेड का आयोजन

हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मियों को 1200 रुपए प्रतिमाह और मोटरसाइकिल भत्ता मिलेगा

DEHRADUN:

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को याद करते हुए परेड की सलामी भी ली। कार्यक्रम में सीएम ने पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं की।

7 पुलिसकर्मियों को किया गया याद

शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम और डीजीपी के अलावा अन्य अधिकारियों ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पिछले साल शहीद हुए 7 पुलिसकर्मियों के नामों को पुकारा गया व उन्हें सदैव अपनी यादों में संजोए रखने का संकल्प लिया गया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं की, जिनमें थाना विधि आवश्यक कार्यवाही हेतु निधि में रुपए फ् करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। पुलिस विभाग के कर्मियों को जोखिम भरे कार्य के दौरान विशिष्ट वीरता प्रदर्शित करते समय मृत्यु होने पर राशि को क्0 लाख रुपए से बढ़ाकर क्भ् लाख किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मियों को क्ख्00 रुपए प्रतिमाह मोटरसाइकिल भत्ता स्वीकृत किया गया। जबकि पुलिस विभाग में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी कीट दिए जाने का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और मादक पदाथरें के रोकथाम के लिए एक नया थाना, दो रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की स्थापना करने की बात कही। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive