पुलिस, स्पेशल कमांडों, आरएएफ व पीएसी के जवान रहे तैनात

कंट्रोल रुम के जरिए मेला क्षेत्र में संदिग्धों पर लगातार रखी गई नजर

ALLAHABAD: मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान को देखते हुए माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सोमवार को मकर संक्रांति पर स्पेशल कमांडो के साथ ही आरएएफ व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। सुरक्षा के लिहाज से एडीजी एसएन साबत, आईजी रमित शर्मा व एसएसपी आकाश कुलहरि पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। इस दौरान कंट्रोल रुम से मेला क्षेत्र में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी गई।

मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने खुद मेला क्षेत्र में दिन रात डटे रहे। मेला क्षेत्र की सुरक्षा में 4 हजार से अधिक स्पेशल और पुलिस बल तैनात रहे। भीड़ को देखते हुए बम डिस्पोजल टीम और बम डिडेक्ट डिस्पोजल स्कवॉड भी जांच करती रही। खुफिया एजेंसियां भी मेला में एक्टिव रहीं। कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी।

Posted By: Inextlive