-सीओ दशाश्वमेध के निर्देश पर चौक पुलिस ने खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

-दालमंडी में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक अंटी भी नहीं हुई बरामद

varanasi@inext.co.in

VARANASI : शहर के दालमंडी में धड़ल्ले से बिक रहे चायनीज मांझा की खबर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद पुलिस की नींद टूटी। शुक्रवार को चौक पुलिस ने दालमंडी सहित कई अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि अभियान में चौक पुलिस को एक भी अंटी चायनीज मांझे की बरामदगी नहीं हुई। जबकि चार जनवरी के दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बनारस संस्करण में छपी आई स्टिंग की खबर कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी। सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी के आदेश पर चौक, लक्सा व दशाश्वमेध थाना एरिया में चायनीज मांझा के खिलाफ चेकिंग अभियान चला। इस दौरान पहले से ही अभियान की भनक पाकर चायनीज मांझे के धंधेबाज अंडरग्राउंड हो गए। अलग-अलग हिस्सों में चले अभियान को लेकर पतंग कारोबारियों में देर शाम तक खलबली मची रही।

 

पुलिस से बच्चों की अपील

जानलेवा साबित हो रहे चायनीज मांझे से पतंग नहीं उड़ाने का शुक्रवार को बच्चों ने शपथ ली। लक्ष्मी हॉस्पिटल व सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले सुडि़या स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जिला व पुलिस प्रशासन से मांग की कि अवैध तरीके से बिक रहे मांझे पर रोक लगाया जाए। लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ। अशोक कुमार राय, संस्था के मुकेश जायसवाल व प्रिंसिपल डॉ। महेश तिवारी ने बच्चों को शपथ दिलायी। इस मौके पर जिला सहकारी फेडरेशन संघ की अध्यक्षा रागिनी राय, नंद कुमार, अनिल केशरी, चंद्रशेखर चौधरी, डॉ। मनोज यादव, पंकज पाठक आदि रहे।

Posted By: Inextlive