RANCHI: रांची पुलिस का एक और बर्बर चेहरा सामने आया है, जो सोमवार को चान्हो थाना क्षेत्र की चामा घाटी में देखने को मिला। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन से उठाने आए ड्राइवर की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से ड्राइवर की पीठ पर चोट के कई निशान उभर आए हैं। इस बीच पुलिस ने ड्राइवर को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। ड्राइवर हाथ-पांव जोड़कर दर्द से कराहते हुए पुलिस के पांव में गिर पड़ा तब उसे बख्शा गया। बताया गया कि चामा टीओपी पर तैनात आरोपी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से कई बार सस्पेंड हो चुका है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, खलारी से ट्रक(जेएच-0क्बीएन-ख्ख्0फ्) पर झारखंड स्पंज का कोयला लदा था। जैसे ही ट्रक रात में चामा मोड़ से आगे पहुंचा, गडढे में पलट गया। ड्राइवर लालजीत वहां से भाग गया। सुबह नौ बजे के करीब ट्रक पलटने की सूचना ओनर को मिली तो किसी तरह से वह दूसरे ट्रक के ड्राइवर को खलारी से क्रेन लेकर पहुंचा। चूंकि ट्रक सड़क पर खड़ा था, इसलिए उसे क्रेन से उठाने में समय लग गया। इसी क्रम में वहां पर पुलिसकर्मी आए। उनलोगों ने पूछताछ की और ट्रक ड्राइवर राहुल को डंडे से जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

क्वोट

पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवा रहा हूं। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सीनियर अधिकारियों को लिखा जाएगा।

रूपेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चान्हो

Posted By: Inextlive