- डीजीपी के निर्देश पर कुछ दिन पहले बनाए गये डिजिटल वालंटियर्स

- सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों को पुलिस से करेंगे शेयर

- सभ्रांत नागरिकों की मदद से हर गली से लेकर गांव तक पुलिस सतर्क

VARANASI(7 Nov):

अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन जल्द आने वाला है। इसे देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर कुछ दिन पहले बनाए गये डिजिटल वालंटियर्स की भूमिका अहम साबित होने जा रही है। सोशल मीडिया से लेकर गली-चौराहों तक असामाजिक तत्वों पर इनकी नजर रहेगी। भावनाओं को भड़काने की साजिश का खुलासा ये डिजिटल वालंटियर पलक झपकते ही कर देंगे। जिसके बाद पुलिस को ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने डिजिटल वालंटियर्स की मदद से वाराणसी की कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने की खास रणनीति तैयार की है।

हर हरकत पर रहेगी नजर

डीजीपी के निर्देश पर थानावार डिजिटल वालंटियर्स बनाए गये थे। जो अक्सर पुलिस को ऐसी सूचनाएं देते रहते हैं जो अपराध को रोकने और शांति व्यवस्था कायम रखने मे मदद करती है। खास बात यह है कि इनमें बड़ी संख्या में युवा भी हैं। जो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के साथ भड़काऊ पोस्ट के बारे में पुलिस को सूचनाएं देने से जरा भी गुरेज नहीं करते। अयोध्या फैसले को लेकर एक बार फिर इन डिजिटल वालंटियर्स की परीक्षा होनी है। खासतौर पर ऐसे युवा वालंटियर्स को सक्रिय किया जाना है जो अपने इलाके की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हैं। इसके अलावा आईजी ने एक एस-10 लिस्ट भी बनवाई है जिसमें प्रत्येक इलाके के संभ्रांत नागरिकों को शामिल किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से वे भी पुलिस की मदद करेंगे.

कोट

अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अहम सूचनाएं देने को डीजीपी के निर्देश पर डिजिटल वालंटियर्स बनाए गये हैं। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों के संभ्रांत नागरिकों की एस-10 सूची भी बनाई गयी है। अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले फैसले में ये पुलिस के लिए मददगार साबित होंगे।

विजय सिंह मीना

आईजी रेंज

ये करेंगे पुलिस की मदद

थानाक्षेत्र डिजिटल वालंटियर्स एस-10

कोतवाली 240 105

आदमपुर 149 205

रामनगर 239 120

चौक 252 272

दशाश्वमेध 178 241

लक्सा 222 190

चेतगंज 222 230

जैतपुरा 243 459

सिगरा 245 191

कैंट 140 279

सारनाथ 161 278

शिवपुर 204 346

भेलूपुर 186 395

लंका 150 302

मंडुआडीह 200 177

4969

है डिजिटल वालंटियर्स की संख्या

10706

हैं एस 10

Posted By: Inextlive