केंद्र सरकार ने पासपोर्ट पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पुलिस द्वारा डॉक्‍यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब किसी को भी अपने डॉक्‍यूमेंट्स वैरिफाई कराने के लिए पुलिस स्‍टेशन नहीं जाना होगा।


पासपोर्ट वैरिफिकेशन हुआ आसानगृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक आगामी नवंबर के बाद पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए व्यक्तिगत रूप से पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाने का फैसला किया है। ऐसा हो जाने पर एसपी लेवल के पुलिस अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर ही जरूरी दस्तावेजों को चेक कर पाएंगे। इससे लोगों को व्यक्तिगत रूप से थाने नहीं पहुंचना पड़ेगा। ऑनलाइन मिलेगी सारी जानकारी
गृहमंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन को ऑनलाइन करने के लिए पुलिस अधिकारियों को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम पर एप्लीकेंट से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएगी। इस सिस्टम की मदद से डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई कर रहा अधिकारी अपने ऑफिस में बैठे-बैठे ही एप्लीकेंट के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर आदि को जांच सकता है। यह कदम पुलिस के काम को आसान बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra