एसएसपी ने सीओ भेलूपुर को सौंपी जांच

लॉकडाउन के समय नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिसकíमयों को कई बार सख्ती दिखानी पड़ी थी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले मनबढ़ों को सबक भी सिखाया गया। ऐसा ही एक वीडियो लहरतारा चौकी प्रभारी अजय यादव का सामने आया है। सड़क पर सिंघम स्टाइल में युवकों को लठियाते चौकी इंचार्ज का टिकटॉक वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ भेलूपुर को सौंपी है। सीओ के अनुसार वीडियो अपलोड करने वाले युवक की पहचान कर ली है। मंगलवार को थाने बुलाया गया है।

लॉकडाउन का है वीडियो

टिकटॉक एप पर सोमवार को वाराणसी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लहरतारा चौकी प्रभारी अजय यादव एक युवक को दौड़ाकर लाठी से मारते हुए दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में सिंघम की म्यूजिक चल रही है। इस पूरे मामले में लहरतारा चौकी इंचार्ज ने कहा कि यह वीडियो लॉकडाउन के समय का है, जब लोगों को बेवजह बाहर निकलने पर प्रतिबंध था। उन्होंने सफाई दी कि मैं ड्यूटी के दौरान जब चौराहे पर जाता था तो बाहर निकलने वाले पुलिस को देखकर भागने लगते थे, उसी दौरान किसी ने यह विडियो बनाया होगा। चौकी इंचार्ज ने कहा कि न तो मैं टिकटॉक इस्तेमाल करता हूं और न ही वो मेरी आईडी है। टिकटॉक पर ये वीडियो जिसने डाली उसकी पहचान कर ली गई है। युवक का नाम दीपक है, जो लहरतारा का ही रहने वाला है। दीपक का कहना है कि मुझे नहीं पता ये कैसे वायरल हुआ न मेरा ऐसा कोई इरादा था।

Posted By: Inextlive