-बिना परमिशन के कमिश्नरी मैदान में की थी पंचायत

- हर आधे घंटे में बदलती मिल रही लोकेशन, तलाश में जुटी पुलिस

Meerut: सपा नेता अतुल प्रधान की गिरफ्तारी अब वारंट के जरिए होगी। एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि अतुल प्रधान पर 22 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है। कई मामलों में वारंट भी है। जिसके जरिए गिरफ्तारी होगी। उन्होंने बताया कि अतुल प्रधान व पत्‍‌नी सीमा प्रधान के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर है। अतुल प्रधान की लोकेशन हर आधे घंटे में बदल रही है। सपा नेता अतुल प्रधान ने सिविल लाइन व हस्तिनापुर में दर्ज मुकदमे में वारंट के डर से सरेंडर अर्जी कोर्ट में दी है।

10 टीमें बनी

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि अतुल प्रधान की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस को इसकी गिरफ्तारी के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

सपा नेता अतुल प्रधान के खिलाफ 22 से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। उसके बाद 2017 में मेडिकल थाने में जानलेवा हमले का पहला मामला दर्ज हुआ। वारंट के जरिए अब गिरफ्तारी की जाएगी।

मंजिल सैनी एसएसपी

Posted By: Inextlive