- i next में पब्लिश हुई खबर का हुआ असर, पुलिस ने लिया विदेशी सैलानियों को परेशानी से बचाने का स्टेप

- होटल, गेस्ट हाउस व इंपार्टेट प्लेसेज पर चस्पा होंगी महत्वपूर्ण जानकारी

VARANASI :

रूस की दो विदेशी महिला सैलानियों संग ड्रोन कैमरे को उड़ाने को लेकर हुई घंटों पूछताछ के कारण उनको हुई परेशानी को लेकर आई नेक्स्ट में पब्लिश हुई न्यूज को पुलिस प्रशासन ने सीरियसली लिया है। उसने सैलानियों को आगे से ऐसी किसी भी परेशानी से बचाने के लिए उनकी हेल्प करने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत पुलिस की ओर से होटल्स, गेस्ट हाउसेज, लॉज आदि में विदेशी मेहमानों के लिए शहर में क्या करें और क्या न करें की जानकारी मुहैया कराई जायेगी। इसके लिए इन जगहों पर पोस्टर्स व ग्लो साइन बो‌र्ड्स के जरिए विदेशी मेहमानों को यहां के लोकल रूल्स से अवेयर किया जाएगा। बता दें कि आई नेक्स्ट ने इस घटना के बाद विदेशी मेहमानों को शहर में आने के बाद नियमों की जानकारी न होने से होने वाली परेशानी की खबर पब्लिश की थी। जिसके बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

लिस्ट भी की है तैयार

पुलिस का मेन फोकस ड्रोन कैमरे को लेकर है। पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो ड्रोन कैमरा पूरे शहर में नहीं बल्कि कुछ संवेदनशील जगहों पर बैन है। इसके लिए इन जगहों की लिस्ट तैयार की गई है। इनमें विश्वनाथ मंदिर के आसपास के एरियाज, घाट, बीएचयू, सारनाथ व डीरेका आदि प्रमुख हैं। जहां ड्रोन का यूज करने की इजाजत किसी को भी नहीं होगी। इस सन्दर्भ की जानकारी होटल लॉज, गेस्ट हाउस और प्रमुख स्थलों पर पोस्टर्स व बैनर्स के जरिए विदेशी मेहमानों को दी जायेगी। इसके अलावा टूरिस्ट पुलिस, गेस्ट हाउस व होटल संचालक भी अपने लेवल पर इसकी जानकारी देंगे ताकि ऐसी फ्यूचर में किसी भी फॉरेनर को कोई प्रॉब्लम न हो।

Posted By: Inextlive