-औद्यडनाथ मंदिर के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था

Meerut: कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। औघड़नाथ मंदिर से लेकर पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही शहर के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी कांवड़ रूट व शहर की सुरक्षा का जायजा आलाधिकारी लेते रहेंगे। शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी एसपी टै्रफिक को बनाया गया है।

जनपद में सुरक्षा का खाका

-22 जोन, 14 जोन नगर क्षेत्र और 08 देहात क्षेत्र

-62 सेक्टर, 31 नगर क्षेत्र और 31 देहात क्षेत्र।

-127 पुलिस पिकेट्स, 72 नगर क्षेत्र और 55 देहात क्षेत्र।

-30 रूफ टॉप ड्यूटी।

-11 वाच टॉवर।

-25 बैरियर।

-50 सीसीटीवी कैमरे

अतिरिक्त पुलिस बल

-09 कंपनी दो प्लाटून पीएसी

-04 कंपनी आरएएफ

-12 अपर पुलिस अधीक्षक

-30 पुलिस उपाधीक्षक

-100 निरीक्षक एवं एसओ

-300 उप निरीक्षक, 30 महिला उप निरीक्षक

-350 हेड कांस्टेबिल, 2200 कांस्टेबिल, 200 महिला कांस्टेबल।

ये रहेगा कांवडि़यों का रूट

- कांवडि़ये रुड़की रोड से होते मेफेयर हॉल से गुजरकर वोल्गा से होते हुए औघड़नाथ मंदिर की ओर से जा सकते हैं।

- दूसरा रूट बांबे बाजार से सर्कूलर रोड से होते हुए सर्वत्र चौक से औघड़नाथ मंदिर जाया जा सकता है।

- वहीं तीसरा रूट वेस्ट एंड रूट से होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर पर मुड़कर दर्शन एकेडमी के सामने होते हुए औघड़नाथ मंदिर का रास्ता होगा।

वर्जन

कावंड यात्रा की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 23 जुलाई से सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा।

-किरण यादव, नोडल अधिकारी कांवड़ यात्रा

Posted By: Inextlive