पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे बॉलिवुड एक्टर संजय दत्त और कैदियों के साथ अपनी फिल्म पुलिसगीरी को देखेंगे. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर राहुल अग्रवाल और टीपी अग्रवाल इसकी स्क्रीनिंग जेल में करने का प्लैन बना रहे हैं.


राहुल ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि कैदियों को महीने में एक बार एक फिल्म दिखाने की इजाजत है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमें पर्मिशन मिल जाएगी. दरअसल, टीपी और राहुल फिल्म की स्क्रीनिंग दुबई में करने का प्लैन कर रहे थे पर जब संजू बाबा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्रोड्यूसर्स को ऐसा न करने की एडवाइस दी. राहुल ने बताया कि संजय ने अपनी पत्नी मान्यता को लिखे लेटर में कहा कि हमें फिल्म का प्रीमियर फॉरेन में करने पर पैसा नहीं खर्च करना चाहिए. इसके बजाए मुंबई में कोई चैरिटी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करके इससे इकठ्ठा हुए पैसे को बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए यूज करना चाहिए.


टीपी अग्रवाल ने कहा कि संजय की एडवाइस हमें पसंद आई. हमने चैरिटी शो के अलावा महाराष्ट्र में फिल्म की पहले दिन के पहले शो से होने वाली कमाई में से प्रोड्यूसर्स के शेयर को डोनेट करने का फैसला किया है.

फिल्म पांच जुलाई को रिलीज होगी. इसमें प्राची देसाई, प्रकाश राज ने भी मेन रोल प्ले किया है. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा पाए संजय डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं. अब वह अपनी बची साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं.

Posted By: Surabhi Yadav