- एडीजी ने दिए जोन के एसएसपी को आदेश

आगरा। लंबे समय से ताज और कृष्ण जन्म भूमि में तैनात दूसरे जनपदों से आए हुए पुलिसकर्मियों को उनके जिलों में वापस भेजा जाएगा। डीजीपी स्तर से मिले आदेश को एडीजी ने आगे बढ़ाया है। जोन के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

की जाएगी यहां से तैनाती

बड़ी संख्या में सुरक्षा सम्बद्ध पुलिसकर्मियों को हटा कर लोकल स्तर पर तैनाती की जाएगी। इससे मौजूदा फोर्स में फर्क आ सकता है। चूंकि मौजूदा फोर्स उपलब्धता से काफी कम है। आदेश के अनुसार किसी भी अराजपत्रित पुलिसपुलिस कर्मी को किसी भी जनपद, इकाई, कार्यालय में किसी भी दशा में सम्बद्ध नहीं किया जाएगा। मथुरा जन्मभूमि व शाही मस्जिद में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या अच्छी-खासी है। ताजमहल पर भी करीब 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। इसमें से 57 एचसीपी व 13 सब इंस्पेक्टर हैं। इनमें से कई दूसरे जनपदों के हैं, जो लम्बे समय से यहां पर तैनात हैं।

Posted By: Inextlive