कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर नीतिगत रूप से लकवाग्रस्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार कोरोना वायरस पर जीत नहीं हासिल कर सकती है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा कि एक पैरालाइज्ड पाॅलिसी के साथ भारत सरकार इस कारोना वायरस पर जीत नहीं हासिल कर सकती है। इसका सामना करो। इससे पहले 28 अप्रैल को गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर जनता का बड़ा पैसा खर्च किया जाता है और अब वही वैक्सीन जनता को ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा था कि दुनिया के किसी अन्य देश में इस तरह के उच्च लागत वाले टीके नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के लिए लोगों को लूटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।

A policy paralysed GOI cannot secure victory over the virus.
Face it. Don&यt fake it. pic.twitter.com/JuWTDwOezn

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2021


सरकार वास्ताविक डेटा को छुपा रही
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र कोरोना वायरस के वास्तविक आंकड़ों को लोगों तक नहीं पहुंचने दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार महामारी से संबंधित आंकड़ों के तथ्यों को नियंत्रित कर रही है। रोजगार और विकास की तरह, केंद्र सरकार कोरोना के बारे में वास्तविक डेटा को लोगों तक पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। वे महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं लेकिन महामारी के बारे में सच्चाई को नियंत्रित करने में कामयाब रहे हो रहे हैं।
भारत में कोविड-19 में जबरदस्त उछाल
विनाशकारी दूसरी लहर के बीच भारत में कोविड-19 में जबरदस्त उछाल देखा गया है। सोमवार को सुबह आई डेटा रिपोर्ट के मुताबिक देश ने 3,68,147 नए कोरोना संक्रमण और 3,417 संबंधित मौतें दर्ज कीं। मामलों की कुल गिनती 1,99,25,604 हो गई है। डेली स्पाइक 1 मई को चार लाख से अधिक मामलों में अपने चरम पर पहुंच गया था, लेकिन कल 392,488 मामलों में नीचे आ गया। वर्तमान में सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के 34,13,642 सक्रिय मामले हैं।

Posted By: Shweta Mishra