- डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की बच्चे की जांच

- दिल्ली जांच के लिए भेजा गया स्टूल का नमूना

LAKSAR: लक्सर इलाके में एक दस साल के बच्चे में पोलियो जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चे की जांच की है। बच्चे की स्टूल का नमूना जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

पांव व शरीर में कमजोरी

लक्सर के डौसनी गांव के ऋषिपाल के दस वर्षीय बेटे अनुपम की तबियत कुछ समय से खराब थी। उसके पांव व शरीर में कमजोरी आने पर उसे डॉक्टरों को दिखाया गया। इस दौरान उसमें पोलियो जैसे लक्षण देखे गए। जानकारी मिलने पर डब्ल्यूएचओ की टीम भी पहुंची। पोलियो का संदिग्ध मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसके स्टूल का नमूना जांच के लिए दिल्ली भेजा गया।

पोलियो जैसे लक्षण दिखने के बाद बच्चे के स्टूल के नमूने को जांच के लिए दिल्ली लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल इसे पोलियो का मामला मानना जल्दबाजी होगा, जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कन्फर्म होगा।

- डॉ। अनिल वर्मा, एसीएमओ

Posted By: Inextlive