-सदर हास्पिटल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

RANCHI (27 Jan) : बीमारियां न तो सरहद को देखती है और न ही किसी इंसान को पहचानती हैं। ये कभी भी और किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति प्लस पोलियो की है। भले ही हमारा देश पोलियो से मुक्त हो चुका है, लेकिन यह कभी भी दोबारा अटैक कर सकता है। ये बातें शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ सुधीर त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने के लिए हेल्थ वर्कर्स कैंप लगाकर और घर-घर जाएंगे। रविवार को इम्युनाइजेशन डे की शुरुआत हो रही है। एनएचएम के मिशन डायरेक्टर कृपानंद झा, डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ.पुष्पा मारिया बेक (बाखला), डॉ.अजित कुमार, डॉ.वीणा सिन्हा, डॉ.शिव शंकर हरिजन, डीपीएम महेश कुमार, डॉ.पराग, डॉ.नीलम चौधरी, डब्ल्यूएचओ के डॉ केएन अरूण कुमार, रोटरी क्लब के जोगेश गंभीर समेत कई अन्य मौजूद थे।

हेल्थ डिपार्टमेंट की तैयारी

-2467 पोलियों बूथ

-28 जनवरी व 11 मार्च को पल्स-पोलियों डे

-0-5 वर्ष तक के लगभग साठ लाख बच्चों को दी जाएगी खुराक

-861 पोलियो मोबाइल टीम

-4803 सुपरवाइजर, 8332 एएनएम, 40,964 सहिया

-37727 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे काम

-5319 जोखिम वाले एरिया में होगा वैक्सीनेशन

Posted By: Inextlive