मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि बुलंदशहर कांड की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है.

- अनुपूरक बजट पेश होने के बाद बोले सीएम योगी

- कहा, नकली शराब बिकवाने वालों ने ही कराया कांड

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान सूबे की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि बुलंदशहर कांड की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। ये साजिश वही लोग कर रहे हैं जिन लोगों ने प्रदेश में जहरीली शराब बनाकर यहां के लोगों को मारने का कुत्सित प्रयास किया था। यह एक राजनीतिक षड़यंत्र था। ये षड़यंत्र वे लोग करते हैं जो कायर हैं। जो आमने सामने किसी चुनौती का सामना करने की स्थिति में नहीं है। अपने पैरों के नीचे की जमीन खिसकती देखकर एक दूसरे को गले लगाने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। वे निर्दोष नागरिकों को अपनी साजिश का शिकार बनाना चाहते है।

एक बड़ी साजिश को नाकाम किया

हमारी सरकार लोगों को ऐसी किसी साजिश का शिकार नहीं होने देगी और ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी और निपट रही है। प्रदेश के अंदर कानून का राज होगा। बुलंदशहर की घटना में शासन-प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार ने कानून के दायरे में रहकर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जो लोग दंगा कराना चाहते थे, गोकशी करके अव्यवस्था और अराजकता पैदा करना चाहते थे, उनके मंसूबे ध्वस्त हुए हैं। जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं उनको एक बड़ी साजिश को विफल करने के लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए।

Posted By: Inextlive