पिछले सात वर्षों में भारत के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में बड़े बदलाव तथा सुधार के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। वे 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे।


नई दिल्ली (एएनआई)। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति अब कोई दुर्लभ चीज नहीं रह गई है। बदलाव करने के लिए अच्छी तथा स्मार्ट सरकार की जरूरत थी। दुनिया गवाह है कि भारत किस प्रकार से गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है।अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में विकासप्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि पिछले सात सालों में सरकार ने लोगों के जीवन में बिना मतलब सरकारी कानूनों तथा प्रक्रियाओं को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास बढ़ाए हैं। कुछ गैर जरूरी कानूनों को बहुत पहले ही खत्म कर दिया गया। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के विकास की बात भी पीएम ने की।
लद्दाख में इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं शिक्षा का भी विकास


प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू या कश्मीर के विकास का संतुलन अब जमीन पर दिखने लगा है। जम्मू और कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन कर दिया गया है। वहां भविष्य में विधानसभा चुनाव की तैयारिया हो रही हैं। एक ओर लद्दाख आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनते हुए देख रहा है वहीं दूसरी ओर इंडस सेंट्रल यूनिवर्सिटी लद्दाख को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh