पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के समर्थकों ने पकिस्तान में बल्लेबाजों की एक टीम तैयार की है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह बल्लेबाज अपना बल्ला मैदान में रन बनाने के लिए नहीं बल्कि इमरान को जूतों से बचाने के लिए चलाएंगे।


तैयार की बैट फोर्स टीम दरअसल, इमरान खान के समर्थकों ने एक 'बैट फोर्स' टीम तैयार की है, जो इमरान को जूता फेंकने वालों से बचायेंगी। इस फोर्स को तैयार करने के बाद इमरान खान के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर लोगों को यह चेतावनी दे दी है कि उनके नेता को जो भी नुकसान पहुंचाएगा, उसे क्रिकेट के बल्ले से पीटा जाएगा। बता दें कि बैट फोर्स की टीम हमेशा इमरान खान के आसपास क्रिकेट बल्ले के साथ तैनात होगी और जूता फेंकने वालो का सामना बल्ले से ही करेगी। जूता फेकने कई घटनाएं


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में इमरान पर पब्लिक मीटिंग के दौरान जूता फेंकने की कई घटनाएं सामने आई हैं। सबसे पहले इमरान पर पंजाब के गुजरांवाला शहर में रैली के दौरान जूता फेंका गया, हालांकि वह जूता उनके पार्टी के नेता अलीम खान की छाती पर लगा। इसके अलावा अगर हाल की बात करें तो दो दिन पहले पाकिस्तान के फैसलाबाद में भी एक पब्लिक मीटिंग के दौरान इमरान पर जूता फेंकने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐन मौके पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनाओं को देखते हुए बैट फोर्स

इन्ही सब घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान में तहरीक ए इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इमरान को जूता फेंकने वालो से बचाने के लिए एक बैट फोर्स तैयार की है। अब देखना ये है कि यह फोर्स इमरान को जूतों से बचा पाती है या नहीं।

Posted By: Mukul Kumar