बीजेपी के हरि नगर के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके प्रचार वीडियो गीत पर एक नोटिस जारी किया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के हरि नगर के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके प्रचार वीडियो गीत पर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें पूछा गया है कि इसका खर्च उनके चुनाव खर्च में क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए, अधिकारियों ने शनिवार को कहा। हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया।
एमसीएम का फैसला होगा अंतिम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पश्चिमी दिल्ली जिले की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (MCMC) ने कैंपेन वीडियो गीत 'बग्गा बग्गा हर जगाह' में पेड न्यूज का संदेह जताते हुए एक ईमेल भेजा था, जिसके बाद एक नोटिस भेजा गया है,' एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा। नोटिस में, उनसे पूछा गया है कि गाने के खर्च को उनके चुनाव खर्चों में क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए। नोटिस में बग्गा को 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है, जिसमें विफल रहने पर एमसीएम का फैसला अंतिम होगा।

Releasing Hari Nagar Vidhansabha Campaign Song #BaggaBaggaHarJagah
Video pic.twitter.com/2WFnIpPZEa

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 24, 2020


बग्‍गा ने किया ट्वीट
बग्गा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो गीत को 12,000 से अधिक लाइक और 3,000 से अधिक रीट्वीट मिले हैं। अधिकारी ने कहा, 'हम नोटिस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। एक बार जब हमें यह प्राप्त हो जाता है तो हम भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।' बग्गा ने ट्विटर पर कहा, 'चुनाव आयोग को मेरे खिलाफ शिकायतें दी जा रही हैं क्योंकि केजरीवाल जी मुझसे डरते हैं। संजय सिंह को पिछले 4 दिनों में 40 बार हरि नगर भेजा गया है। मैं एक आम आदमी हूं और केजरीवाल के उम्मीदवार जो मेरे खिलाफ खड़े हैं की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari