जम्मू कश्मीर में आज डीडीसी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। 43 सीटों पर हो रहे मतदान में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 दिशानिर्देशों को लागू कराने के लिए लगा हुआ है।

जम्मू (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषदों (डीडीसी) के लिए पहले चुनावों के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हुआ। केंद्र शासित प्रदेश में 280 निर्वाचन क्षेत्रों में से 43 सीटों पर डीडीसी चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहे हैं। मतदान दोपहर 2 बजे समाप्त होगा। आठ चरणों में होने वाले डीडीसी चुनाव का समापन 19 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी। शहरी स्थानीय निकायों (ULB) की रिक्त 234 सीटों के लिए उपचुनाव भी एक साथ आयोजित किए जा रहे हैं।

Jammu and Kashmir: Voters queue to cast their vote in the first phase of District Development Council (DDC) elections, at a polling centre established at Government Secondary School, Raithan in Budgam pic.twitter.com/Y2vhrPipIo

— ANI (@ANI) November 28, 2020


राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं
नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीआई (एम) सहित पार्टियों ने गुप्कर घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस का गठन किया और पहली बार डीडीसी चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं। केके शर्मा, राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 दिशानिर्देशों को लागू कराने के लिए लगा हुआ है। सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पूरा किया।

Posted By: Shweta Mishra