जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषदों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए कश्मीर डिवीजन से 166 और जम्मू डिवीजन से 139 सहित चुनावी मैदान में कुल 305 उम्मीदवार हैं। 33 डीडीसी सीटों में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत वोटिंग कराई जा रही है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि 33 डीडीसी सीटों में कश्मीर से 16 और जम्मू संभांग से 17 सीटें शामिल हैं। इनमें सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दाैरान घाटी के मतदान केंद्रों में काफी उत्साह देखा गया। अधिकारियों के मुताबिक मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां मतदान दोपहर 2 बजे मतदान समाप्त होना है। डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए कश्मीर डिवीजन से 166 और जम्मू डिवीजन से 139 सहित चुनावी मैदान में कुल 305 उम्मीदवार हैं।

Jammu and Kashmir: Third phase of DDC polls recorded voter percentage of 8.33% till 9 am today, says State Election Commissioner pic.twitter.com/DWkCWPIBLM

— ANI (@ANI) December 4, 2020


तीसरे चरण में 7,37,648 मतदाता
305 उम्मीदवारों में से 252 पुरुष हैं जबकि 53 महिला उम्मीदवार हैं। साथ ही तीसरे चरण में 7,37,648 मतदाता वोट डालने के योग्य हैं, जिसमें 385675 पुरुष और 351973 महिलाएं शामिल हैं।खाली पड़े पंच और सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी मतदान हो रहा है। 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से, 66 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और कुल 184 उम्मीदवार मैदान में हैं। चालीस सरपंच निर्वाचन क्षेत्र निर्विरोध भरे जा चुके हैं। इसी तरह, पंच उपचुनावों में, 1738 निर्वाचन क्षेत्र हैं, और उनमें से 798 निर्विरोध चुने गए हैं। 327 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और 749 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Posted By: Shweta Mishra