-बारिश ने खोल दी निगम की तैयारी की पोल

PATNA/ BEGUSARAI: थोड़ी देर ही सही लेकिन बेगूसराय में पहली बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। शनिवार की दोपहर लगभग घंटे भर तक झमाझम बारिस हुई। इससे एक तरफ तो मौसम सुहाना हुआ लेकिन साथ-साथ यह बारिश ने नगर निगम की क्रिया-कलापों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। एक घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव से संकट पैदा हो गया। लोगों को आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जब तपती धुप से पूरी जमीं सुखी पड़ी है उसमे एक घंटे की बारिश से जल जमाव होना निगम के क्त्रियाकलापों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा।

निचले इलाकों में जलजमाव

शहर के स्टेशन रोड, मुंगेरीगंज, विश्वनाथ नगर, पोखरिया, विष्णुपुर सहित अन्य वार्डों के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया।

हालांकि निगम कुछ दिन पूर्व से ही आने वाली बारिश को लेकर सचेत नजर आ रहा था लेकिन अचानक आई बारिश ने उसकी तैयारी की पोल खोल दी। इस बाबत जब उपमेयर राजीव रंजन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की बारिश को देखते हुए जल निकासी की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है इसको लेकर रेल विभाग से भी वार्ता की जा रही है ताकि जाम पानी को रेलवे लाइन के पार पहुंचाया जा सके।

Posted By: Inextlive