- लखनऊ के एक्यूआई स्तर में आई खासी गिरावट

LUCKNOW: लखनऊ की हवा में घुला जहर कम होता नजर आ रहा है। रविवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़े से साफ है कि शहर के एक्यूआई स्तर में शनिवार के मुकाबले खासी गिरावट आई है। स्थिति अभी चिंताजनक जरूर है, लेकिन तेज हवाओं के चलने से उम्मीद है कि अब शहर की हवा की गुणवत्ता में खासा सुधार देखने को मिल सकता है। सोमवार को सही तस्वीर साफ हो जाएगी।

49 अंकों की गिरावट

शहर के एक्यू्आई स्तर की बात की जाए तो शनिवार के मुकाबले एक्यूआई लेवल में 49 अंकों की गिरावट आई है। शनिवार को जहां एक्यूआई लेवल 305 था, वहीं रविवार को एक्यूआई 256 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।

गोमतीनगर में स्थिति खराब

शहर के गोमतीनगर एरिया की बात की जाए तो यहां हवा की गुणवत्ता पुयर है। यहां का एक्यूआई लेवल 237 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा है। वहीं लालबाग का एक्यूआई 275 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। इसी तरह तालकटोरा का एक्यूआई 297 रहा, जो चिंताजनक है। अलीगंज का एक्यूआई 190 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा, जिसे बेहतर माना जा सकता है। हालांकि सोमवार को जब ऑफिसेस खुलेंगे, तब सही तस्वीर साफ होगी।

Posted By: Inextlive