JAMSHEDPUR: दीपावली पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा वायु और ध्वनि प्रदूषण हुआ। बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी सुरेश पासवान ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका सीधा कारण यह है कि इस वर्ष लोगों में जागरुकता आई और लोगों ने कम पटाखे फोड़े।

प्रदूषण का लेवल खतरनाक

दूसरी ओर, पटाखों से निकलने वाले धुएं में मौजूद सल्फर डाईआक्साइड और नाइट्रोजन डाईआक्साइड के साथ ही मैग्नीशियम और सल्फेट की बहुत अधिक मात्रा ने हमारी प्राणवायु को खतरनाक स्तर तक जहरीली बना दिया। जमशेदपुर औद्योगिक शहर है। यहां पहले से ही तमाम कंपनियों के धुएं वातावरण को प्रदूषित करते हैं। ऊपर से सड़कों पर दौड़ते हजारों वाहनों के धुएं भी हवा को बहुत हद तक प्रदूषित कर रहे हैं। उस पर तुर्रा यह कि दीपावली की रात कम ही हुई आतिशबाजी ने वातावरण को खतरनाक स्तर तक प्रदूषित कर दिया।

ये हैं वायु प्रदूषण के आंकड़े

दिवाली के एक दिन पहले अगले दिन

बिष्टुपुर क्ख्क् ख्0फ्

गोलमुरी क्ख्म् ख्0फ्

रीजनल ऑफिस आदित्यपुर क्ब्7 क्9भ्

(आरएसपीएम में)

ये हैं ध्वनि प्रदूषण के आंकड़े

दिवाली के एक दिन पहले अगले दिन

आदित्यपुर एस टाइप चौक 7क् 9क्

आदित्यपुर इंदिरा चौक म्भ् 9ख्

बिष्टुपुर लाइट सिग्नल 78 90

टीएमएच के पास म्क् 8ख्

जमशेदपुर कोर्ट म्7 8ब्

साकची गोलचक्कर 88 क्08

(डेसिबल में)

Posted By: Inextlive