- वाराणसी विकास समिति और हिन्दू युवा वाहिनी ने किया जागरूक, बांटे कपड़े के थैले

VARANASI

गैरसरकारी संगठनों ने पॉलीथिन मुक्त काशी की दिशा में कवायद तेज कर दी है। वाराणसी विकास समिति की ओर से पीलीकोठी स्थित जामिया हॉस्पिटल से शनिवार को जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर, चौदहों के सरदार मकबूल हसन व नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जावेद के नेतृत्व में मुस्लिम बहुल इलाकों के साथ ही लहुराबीर, मैदागिन, हरतीरथ आदि जगहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पब्लिक से पॉलीथिन का यूज न करने की अपील की गई और थैले बांटे गए। इस दौरान वाराणसी विकास समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से पंचक्रोशी चौराहा पर जनजागरण रैली निकाली गई। इस दौरान आम लोगों और दुकानदारों को कपड़े का झोला वितरित किया गया। पदाधिकारियों ने पब्लिक से घर से झोला लेकर चलने की अपील की गई। रैली में जयजीत कुशवाहा, आलोकनाथ गुप्ता, बबलू सेठ, मंदीप सोनकर, समरनाथ मौर्य, अर्जुन राजभर, आशीष मौर्य, विजय कुमार, सुनील, कल्लू, रामजी, रोहन, हनुमान, प्रिंस, शुभम, आशु, विशाल, गौतम, रवि, अजय, गोपाल, राज, राहुल, रामआसरे, पिंटू, मनोज, अनिकेत आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive