- नगर निगम के दावों की खुली पोल, कैंपेन फेल

- धड़ल्ले से बेची और खरीदी जा रही पॉलीथिन

बरेली : शहर में पॉलीथिन के यूज पर बैन लगाया गया है। इसके लिए नगर निगम हर दिन शाम को 3 से 5 बजे तक कैंपेन चला रहा है। चार टीमें बनाई गई हैं। उनके नोडल अधिकारी बनाए भी गए हैं। नियम सख्ती से लागू हो इसके लिए सप्ताह में नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन समीक्षा कर रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी रिजल्ट जीरो है। पॉलीथिन न सिर्फ बिक रही है, बल्कि खुलेआम इसका यूज हो रहा है।

आसानी से मिल रही है पॉलीथिन

व्यापारी बताते हैं कि आसानी से 35 रुपये में 200 ग्राम पॉलीथिन मिल रही है, जिसमें ज्यादा सामान आ रहा और हमारा पैसा बच रहा है तो क्यों 150 रुपये में 97 पीस कैरी बैग क्यों खरीदें।

पुराने बस स्टैंड पर भी अनदेखी

पुराने बस स्टैंड पर जगह-जगह प्लास्टिक की बॉटल पड़ी हुई दिखीं। बॉटल बेचने वालों का कहना था कि उन्हें एक बॉटल पानी बेचने पर पांच रुपये मिलता है। इसलिए वह इसे बेच रहे हैं।

यह बोले जिम्मेदार

एआरएम रुहलेखंड भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि इंचार्ज को पत्र भेजा जा रहा है। एक-दो दिन में आपको असर दिखने लगेगा। इसी तरह नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अभियान चलाकर पॉलीथिन बेंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive