वल्र्ड कप के बाद छीनी जा सकती है टीम की कमान


आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में नौ साल तक दुनिया पर राज करने वाले रिकी पोंटिंग का युग जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि अगले महीने बांग्लादेश टूर के लिए बोर्ड ऑफिशियल्स उनके इस पद पर बने रहने का विरोध कर सकते हैं.

आस्ट्रेलिया को गुरुवार को वल्र्ड कप में इंडिया की मजबूत टीम का सामना करना है, जबकि पोंटिंग खराब फार्म से गुजर रहे हैं और कैप्टन के रूप में यह इस 36 साल के बैट्समैन का अंतिम हफ्ता हो सकता है.

बदलाव का समय आ गया

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बोर्ड को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ पोंटिंग को टीम की कमान संभालनी चाहिए या नहीं.

हालांकि प्लेयर के रूप में उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘हमें फ्यूचर को ध्यान में रखकर सोचने की जरूरत है. हमारे लिए समय आ गया है कि हम बदलाव करें.’ एशेज सिरीज के बाद से ही पोंटिंग की कैप्टेंसी पर सवाल उठ रहे हैं, जब उन्होंने तीन बार एशेज गंवाने वाला एकमात्र आस्ट्रेलियन कैप्टन बनने का अनचाहा रिकार्ड बनाया.

Posted By: Divyanshu Bhard