भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा कर दी गई है. 13 सदस्यीय टीम से फिल ह्यूज और उस्मान ख़्वाजा का पत्ता साफ़ हो गया है.

लेकिन ख़राब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रहे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को राहत मिली है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि अब भी ये सवाल बना हुआ है कि उन्हें आख़िरी 11 खिलाड़ियों में जगह मिलती है या नहीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा।

प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज़ एड कोवान और शॉन मार्श के अलावा तेज़ गेंदबाज़ बेन हिल्फ़ेनहॉस को भी टीम में जगह दी है।

कोवान को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। कोवान ने पिछले चार मैचों में शतक लगाया है। भारत के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में चेयरमैन इलेवन की ओर से खेलते हुए भी कोवान ने शतक लगाया।

दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के दौरान पीठ में चोट के कारण टीम से अलग रहे शॉन मार्श अब पूरी तरह फ़िट हैं। हिल्फ़ेनहॉस को भी घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

चोट के कारण शेन वॉटसन टीम से अलग हैं और माना जा रहा है कि डेनियल क्रिस्टियन को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौक़ा मिल सकता है।

टीम इस प्रकार है.

माइकल क्लार्क (कप्तान), ब्रैड हैडिन, डेनियल क्रिस्टियन, एड कोवान, बेन हिल्फ़ेनहॉस, माइकल हसी, नाथन लियोन, शॉन मार्श, जेम्स पैटिन्सन, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.

Posted By: Inextlive