ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (7 ह्रष्ह्ल) : षष्ठी की संध्या पंडालों के पटों के विहंगम लोकार्पण के नाम रही। शुक्रवार की शाम मां दुर्गा की असीम कृपा के साथ सभी पूजा पंडालों के पट खुले, तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम चार बजे से ही पूजा पंडालों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। शाम छह बजे आरती के साथ पंडालों में विराजी मां ने दर्शन देना शुरू किया, तो भक्त भी धन्य हो गए।

मां दुर्गा के दर्शन के लिए आए लोग जहां एक ओर पंडालों की भव्यता की चर्चा कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर सुबह आरआर स्पोर्टिग क्लब, रातू रोड के पंडाल में आग लगने की सूचना से भी एक-दूसरे को अवगत करा रहे थे। लोगों की जबान पर तरह-तरह की बातें थीं। कोई कह रहा था कि मां ने इस साल वहां (रातू रोड) में विराजना स्वीकार ही नहीं किया। ज्यादातर लोग इस दुर्घटना से आहत थे और सतर्कता बरते की बातें कह रहे थे।

इन पंडालों के पट खुले

शुक्रवार को जिन पंडालों के पट खुले उनमें सत्य अमर लोक, राजस्थान मित्र मंडल, ओसीसी दुर्गा पूजा समिति, कला संगम, ढिबरी बाजार, चंद्रशेखर आजाद क्लब, नवयुवक संघ, महादेव मंडा (चुटिया), नटराज दुर्गा पूजा संघ (सामलोंग), दुर्गा पूजा समिति (नामकुम), शिव सेना दुर्गा पूजा समिति (पिस्का मोड़), गीतांजलि क्लब (मोरहाबादी), मां दुर्गा पूजा समिति (बजरा), मां भवानी युवा क्लब (पिस्का मोड़) देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति, सिदरौल दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, श्री हरिसभा दुर्गा पूजा समिति, इन्द्रपुरी, विनेक्स दुर्गा पूजा समिति, श्री गोपाल मंदिर दुर्गा पूजा समिति, नायक चौक दुर्गा पूजा समिति, साहुथ दुर्गा पूजा समिति, हाईकोर्ट कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, केतररी बगान, दुर्गा मन्दिर, बरियातु मेडिकल चौक, पर्वत विहार दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति (एदलहातु), पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, प्रगति प्रतीक दुर्गा पूजा समिति, त्रिकोण हवन कुण्ड, चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति, हरिमती दुर्गा पूजा समिति, कल्पना लोक दुर्गा पूजा समिति, शिवसेना दुर्गा पूजा समिति, नवजागृति युवा क्लक, हिनू बंगला मंडप दुर्गा पूजा समिति, हिनू बिहारी दुर्गा पूजा समिति, जयप्रकाश नगर दुर्गा पूजा समिति, उपकार क्लब दुर्गा पूजा समिति आदि शामिल हैं।

पंडाल घूमने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

-आगे निकलने के चक्कर में धक्का-मुक्की न करें

-बच्चों को सड़क पर न छोड़ें

-जिन बच्चों को बोलना नहीं आता, उनके गले में नाम, पैरेंट्स का नाम, पता और मोबाइल नम्बर लिखकर एक आई-कार्ड की तरह टांग दें

-किसी भी लावारिश वस्तु को न छुएं

-किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें

-अपने साथ ज्यादा सामान लेकर न निकलें

- दूधमूंहे बच्चों को लेकर पंडाल जाने से बचें

- मोबाइल चोरों से सावधान रहें। हो सके, तो मोबाइल हाथ में ही रखें

- अगर जरूरत न हो, तो एटीएम कार्ड या दूसरे जरूरी कार्ड लेकर न चलें

- जरूरत के हिसाब से ही कैश कैरी करें

- आपात स्थिति में तुरंत 100 नंबर डायल करें

Posted By: Inextlive