- 28 जून 1 जुलाई तक चली पूल काउंसलिंग, अब खाली सीटों पर कॉलेजेज देंगे सीधे प्रवेश

-मेरठ में इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने से परेशान हुए कैंडिडेट्स

बरेली: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए चल रही पूल काउंसलिंग 1 जुलाई को क्लोज हो गई। मंडे शाम आठ बजे तक कुल 51 हजार कैंडिडेट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। तीन चरणों में बीएड के लिए एमजेपीआरयू ने काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को मौका दिया था लेकिन इसके बाद भी करीब 30 हजार सीटें यूपी के कॉलेजेज में बीएड के लिए खाली बच गई। ऐसे में अब निजी कॉलेजेज को यह खाली बची हुई सीटों को अपने स्तर से भरना किसी चैलेंज से कम नहीं होगा। बची सीटों के लिए आरयू से अनुमति के बाद कॉलेजेज सीधे प्रवेश दे सकेंगे।

3-5 जुलाई तक कॉलेज सेलेक्शन

बीएड की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और पूरी फीस जमा करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आरयू 3-5 जुलाई तक कॉलेज सेलेक्शन का मौका देगा। इसके बाद आरयू 6 जुलाई के लिए कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट करेगा। जबकि 7-8 जुलाई के लिए आरयू कैंडिडेट्स के लिए कॉलेज अलॉटमेंट लेटर भी जारी कर देगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को तीन दिन के अंदर एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा को-आर्डिनेटर प्रो। बीआर कुकरेती ने बताया कि इसके बाद जो भी सीटें खाली बचेंगी उनकों भरने के लिए कॉलेजेज को मौका दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive