पूनम पांडेय सचिन तेंदुलकर को सलामी देने वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. वानखेड़े में सचिन-सचिन का शोर अभिनेत्री पूनम पांडेय ने कैसे किया सचिन को सलाम सितारों की भीड़ में ‏शाहरुख़ नदारद और विद्या बालन का 'महाभारत'. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.


अपने अजीबो-गरीब ऐलान से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री पूनम पांडेय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को सलामी देने पहुंच गई. ये सचिन का आख़िरी टेस्ट है. और उन्होंने अपने दाहिने हाथ में सचिन का टैटू बनवाया है.टेस्ट के पहले दिन की ही तरह अभिनेता आमिर ख़ान दूसरे दिन भी वानखेड़े स्टेडियम अपने क़रीबी दोस्त सचिन का उत्साह बढ़ाने पहुंचे. सचिन जब 74 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए तो आमिर बेहद हताश दिखे.वैसे सचिन को बतौर क्रिकेटर विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई और सदस्य भी स्टेडियम में मौजूद रहे. अभिनेता ऋतिक रोशन, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और गीतकार प्रसून जोशी भी सचिन का खेल देखने पहुंचे.


कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी दर्शक दीर्घा में बैठे दिखे. इन सभी वीआईपी की भीड़ में सचिन के दोस्त और क्रिकेट प्रेमी अभिनेता  शाहरुख़ ख़ान नदारद रहे. शाहरुख़ पर पांच साल तक वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर पाबंदी लगी हुई है.आमिर बनना चाहते हैं 'सचिन'(विद्या बालन, एनिमेशन फ़िल्म महाभारत में आवाज़ देंगी.)'महाभारत' पर बनने वाली एनिमेशन फ़िल्म में अभिनेत्री  विद्या बालन भी अपनी आवाज़ देंगी. ख़बरें हैं कि द्रोपदी के किरदार को विद्या आवाज़ देंगी.

ये फ़िल्म 3 डी होगी. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन भीष्म पितामह के किरदार को आवाज़ दे रहे हं.साथ ही इसमें अनिल कपूर और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों की आवाज़ का भी इस्तेमाल किया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh