jamshedpur : जुगसलाई में करीब दो साल पहले पीएचईडी द्वारा पाइन लाइन बिछाई गईं थी. इसके लिए कई जगहों पर रोड तोड़ी गई. शनि महाराज मोहल्ले के दामोदर महाराज ने बताया कि तोड़ी गई रोड की मरम्मत नहीं हुई.


जुगसलाई में 2 साल पहले PHED द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ दी गई थी road
 जुगसलाई एरिया के तीन मोहल्लों में सैकड़ों लोग यहां की खस्ता हाल रोड और घरों के बीच से गुजरने वाले नाले को लेकर पिछले कई सालों से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

PHED ने बिगाड़ी सूरत
जुगसलाई में करीब दो साल पहले पीएचईडी द्वारा पाइन लाइन बिछाई गईं थी। इसके लिए कई जगहों पर रोड तोड़ी गई। शनि महाराज मोहल्ले के दामोदर महाराज ने बताया कि तोड़ी गई रोड की मरम्मत नहीं हुई। रोड तोडऩे के बाद निकाले गए स्लैग को कलेक्ट नहीं किया गया। इस वजह से कई महीनों तक लोगों को परेशानी हुई।

लोगों ने ही लिया ठेका
जुगसलाई के धोबी खटिक मोहल्ले के निवासी राजन सोनकर ने बताया कि कई महीनों रोड की हालत अस्त-व्यस्त होने बाद लोगों ने खुद ही चंदा इक_ा करके इसकी मरम्मत करवायी। उन्होंने बताया कि इससे कई बार रोड के सुधार को लेकर जेएनएसी और पीएचईडी को रिटेन अप्लीकेशंस दी जा चुकी है। पिछले साल एमपी अजय कुमार ने इलाके का जायजा लिया था और जल्दी ही सुधार का आश्वासन दिया था पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अक्सर होते हैं हादसे
मेन रोड समेत कई दूसरी प्रमुख रोड्स पर खतरनाक गड्ढे हैं। मंडे की रात को यहां पर रोड के किनारे बने एक गड्ढे में गिरकर एक स्कूटर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यहां एक बड़ा नाला भी है, जिसके बदबू से इलाके के लोग परेशान हैं। धोबी मोहल्ले के रहने वाले सुरेश सिंह ने बताया कि नाले की सफाई के लिए कई बार जेएनएसी को कंप्लेन की जा चुकी है।

DC को दी गई application
जुगसलाई एरिया की परेशानी को लेकर वेडनसडे को दामोदर शनि महाराज, राजन सोनकर,राजेश सोनकर, अजय पांडे, सुबोध सरदार, बाली मार्डी, साहुल रजक, रविंदर, नंद किशोर ठाकुर, कमलजीत सिंह, रोशन रजक ने मिल कर डीसी से कंप्लेन की। उन्होंने बताया कि डीसी ने जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रोड की मरम्मत और नाले की सफाई को लेकर डीसी को कंप्लेन की गई है। इसमें सुधार के लिए अप्लीकेशन दिया गया है।
दामोदर शनि महाराज, शनि महाराज मोहल्ला, जुगसलाई
यहां तो आए दिन लोग गड्ढों का शिकार होकर चोटिल होते हैं। कई जगहों पर तो रोड इतनी संकरी हो गई है कि फोर व्हीलर्स का निकलना नामुमकिन है।
रवि कुमार, जुगसलाई
पिछले 50 सालों से इस नाले की साफ-सफाई नहीं की गई। बदबू के मारे अक्सर लोग बीमार होते रहते हैं। कई बार कंप्लेन भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजन सोनकर, खटिक मोहल्ला, जुगसलाई
पिछले साल नाले के चलते यहां महामारी फैलने से चार लोगों की मौत हो गयी थी, लेकिन किसी को कोई परवाह ही नहीं है। बारिश में तो हालत बदतर हो जाती है। नाले की सफाई जरूरी है।
सुरेश सिंह, धोबी मोहल्ला, जुगसलाई
इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। जल्दी ही नाले की सफाई करवायी जाएगी और जरूरत पड़ी तो नाले को ढक भी दिया जाएगा।
अरुण, बड़ा बाबू, जेएनएसी

Report by : rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive