आगरा। शहर में गंगाजल आने के बाद भी लोगों के घरों में काला और गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीने के अलावा अपने डेली रुटीन में यूज करना पड़ रहा है।

यहां आ रहा काला पानी

लोहामंडी जोन के केशव कुंज, चाणक्यपुरी, मानस नगर, गढ़ी भदौरिया, हनुमान नगर, प्रतापनगर, सरस्वती नगर आदि क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से काले पानी की आपूर्ति हो रही है।

ये है रॉ वाटर के प्यूरीफाई होने की प्रक्रिया

यमुना से जो रॉ वाटर आता है, वो सबसे पहले वाटर इनलैंप चैम्बर में पहुंचता है। यहां फ‌र्स्ट ऐज पर पानी को साफ करने की प्रोसेसिंग होती है। इसके बाद वाटर फिल्टर हाउस में पहुंचता है। यहां पर कई प्रकार के पत्थर और बालू चम्बल सैंड से वाटर को प्यूरीफाई किया जाता है। इसके बाद वाटर में एलम और क्लोरीन मिलाई जाती है। इससे पानी में हानिकारक विषैले तत्व नष्ट हो जाते हैं। जानकारों की मानें तो पानी में 2100 प्रकार के विषैले तत्व होते हैं। इसके बाद प्यूरीफाई वाटर को अंडरग्राउंड रिजर्व टैंक में कलैक्ट किया जाता है। इसके बाद उसकी आपूर्ति की जाती है।

गंदे पानी आने के ये हैं मुख्य कारण

वाटर व‌र्क्स प्लांट में तीनों प्लांट जर्जर अवस्था में हैं

वाटर व‌र्क्स पर पानी के शोधन की प्रक्रिया काफी पुरानी है

लम्बे समय से सीएमएफ काम नहीं कर रहा है

सीएमएफ का काम पानी को फिल्टर करना होता है।

प्लांटों में लगा मीडिया भी बदहाल अवस्था में है।

वैकवॉश पंप की सफाई नहीं हो पाती है

ज्यादातर पाइपलाइनें लीकेज हो चुकी हैं, बंद होने पर वैक्यूम से गंदगी अंदर चली जाती है।

वाटर सप्लाई पर इतना होता है खर्च

5 लाख वाटर टेस्टिंग पर खर्च होते हैं

2 करोड़ क्लोरीन खरीदने के लिए

- 1 करोड़ पीएसी

- 4 करोड़ एलम खरीदने के लिए

- 1.50 करोड़ पंपिंग प्लांट की मेंटीनेंस

- 10 लाख सैटलिंग टैंक एवं प्लांट मेंटीनेंस

- 2 लाख अन्य केमीकल पर

हम पिछले 15 दिनों से परेशान हैं। सीवर की तरह से काला पानी आ रहा है। नहाना तो छोडि़ए कपड़े तक धोने लायक नहीं हैं।

मुकेश कुमार सिंह

इस बारे में कई बार एक्सईएन से कंप्लेन की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब किससे कहें। बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

ब्रजेश शर्मा

चाणक्यपुरी, प्रतापनगर, केशव कुंज गढ़ी भदौरिया में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। कोई सुनने वाला नहीं है। बिल्कुल काला पानी आ रहा है।

हरेन्द्र शर्मा

Posted By: Inextlive