रूस के राष्‍ट्रपति ने इटली के दौरे पर यूरोपीय देश और अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। वहीं पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में शांति व्‍यवस्‍था के पुर्नस्‍थापन के लिए गंभीर प्रयास करने की बात कही।


रूस से जल्द हटें प्रतिबंधरूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपने इटली दौरे पर रूस पर लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने की मांग की। पुतिन ने इटली में ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात करके इस संबंध में अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि यूक्रेन के गृहयुद्ध में विद्रोहियों को मदद देने की वजह से अंतराष्ट्रीय समुदाय ने रूस पर व्यवसायिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों के चलते रूस को भारी आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पुतिन ने जी-7 देशों के समूह को एक संगठन की जगह एक क्लब का नाम दिया जिसमें अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जापान और इटली शामिल हैं। इटली पीएम ने की शांति की मांग
इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी ने पुतिन से हुई मुलाकात के दौरान कहा कि रूस के ऊपर लगे प्रतिबंधों की वजह से इटली की कंपनियों को अरबों यूरो का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में यूक्रेन में शांति व्यवस्था की बहाली करने के लिए गंभीर प्रयास उठाए जाने चाहिए। वहीं वेटिकन सिटी ने अपने बयान में कहा है कि पोप ने रूसी लीडर और अन्य लीडर्स को भी यूक्रेन मुद्दे को सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास करने को कहा है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra