टेक्‍नोलॉजी और गैजेटे्स की लगातार बदलती इस दुनिया में सबका फेवरेट कोई गैजेट न जाने कब पूरी तरह से फ्लॉप हो जाए कहना मुश्किल है। उदाहरण के लिए आजकल जोरशोर से बिकने वाले 3 या 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम वाले स्‍मार्टफोन को शायद एक दो सालों बाद कोई चौथाई कीमत पर भी लेना पसंद न करे। क्‍योंकि तब शायद 128 जीबी रॉम और 8 जीबी रैम वाले स्‍मार्टफोन नॉर्मल कीमत पर बिकने लगेंगे। यहां हम आपको ऐसे ही टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स के बारे में बता रहे हैं जो कुछ समय पर मुंहमांगी कीमत पर बिक रहे थे लेकिन आज उन्‍हें खरीदना सबसे बड़ी भूल है। तो जरा जान लीजिए कि आपको ये सुपर फ्लॉप गैजेट खरीदने हैं या पैसे बर्बाद होने से बचाना है।

Windows Phone

करीब 10 साल पहले जिस विंडोज फोन का दुनिया बदलने वाला फोन बताया जा रहा था, आज कोई उसका नामलेवा भी नहीं है। हालत यह है कि जो लोग पिछले साल तक विंडोज फोन की तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो भी इसे कोस रहे हैं। फिलहाल तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी कह चुकी है कि विंडोज फोन दुनिया के लिए एक डेड टेक्नोलॉजी है, तभी तो विंडोज बेस्ड सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन भी अब लगभग बंद ही हो चुके हैं। तो अब सोचने वाली बात यह है कि फोन खरीदते समय विंडोज फोन के बारे में भूल से भी मत सोचना।

 

आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल

अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स के दौर में हजारों रुपए कीमत वाले आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल म्यूजिक डिवाइेसस को भला कौन यूज करेगा। एक दौर था, जब आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल स्टेट्स सिंबल बन गए थे, लेकिन आज ऐपल कंपनी ने खुद ही इन दोनो प्रोडक्ट्स को तमाम देशो में बेचना और उनका सपोर्ट बंद कर दिया है।


आ रहा है Google स्मार्ट Reply ऐप, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक और Hangouts पर खुद ही भेज देगा आपके दिल से निकला मैसेज

 

माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव म्यूजिक

ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग स्टोर जैसे ऐपल आईट्यून्स से टक्कर लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ग्रूव म्यूजिक स्टोर तो नोकिया ने OVI म्यूजिक स्टोर लॉन्च किया था, लेकिन अब न तो नोकिया बचा और न हीं माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज फोन, तो ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव भी दुनिया से करीब करीब लुप्त हो चुका है।


अब कंप्यूटर पर चलाइए अपना स्मार्टफोन, बिग स्क्रीन पर मिलेगा मूवी और गेम्स का अलग ही मजा

Posted By: Chandramohan Mishra