माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर देश के फिल्‍मी सितारों से लेकर व्‍यापार और राजनैतिक जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद हैं. लेकिन भारतीय पीएम मोदी ने रिट्वीट्स के मामले में सबको पछाड़ते हुए नंबर एक पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है.

ट्विटर पर नंबर 1 मोदी
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल-मीडिया स्किल्स का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है. लेकिन पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किए जाने का रिकॉर्ड बनाया है. लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था जिस ट्वीट को हजारों बार रिट्वीट किया गया. उल्लेखनीय है कि मोदी के इस ट्वीट को भारत में सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है.
70,515 बार हुआ रिट्वीट
मोदी ने 16 मई 2014 को भारी बहुमत के साथ लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. इस जीत पर मोदी ने कहा ट्वीट करके कहा,'India has won! भारत की विजय! अच्छे दिन आने वाले हैं' गौरतलब है कि मोदी के इस महत्वपूर्ण ट्वीट को उनके फॉलोअर्स और आम ट्विटर यूजर्स द्वारा अब तक 70725 बार रिट्वीट किया जा चुका है. यह ट्वीट आज की तारीख तक भारत से सबसे अधिक रिट्वीट किया गया ट्वीट है.

India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।

— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014

दूसरे नंबर पर हैं सलमान खान
रिट्वीट के मामले में दूसरे नंबर पर सलमान खान काबिज हैं. सलमान खान की फिल्म किक के ट्रेलर को भी 51, 981 बार रिट्वीट किया गया है. इसके अलावा दस अन्य प्रमुख ट्वीट में रजनीकांत का पहला ट्वीट, इसरो के मार्स आर्बिटर का पहला ट्वीट और सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि शामिल है.

 Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra