पोस्टल एटीएम का बढ़ा क्रेज, एक साल में 1200 खाता धारकों ने लिया डाकघर का एटीएम कार्ड

ALLAHABAD: डाकघर प्रशासन की ओर से खाताधारकों को अधिक से अधिक पोस्टल एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने और उसकी उपयोगिता का महत्व बताने के लिए शिविरों के आयोजन की तैयारी की जा रही है। प्रधान डाकघर से एक साल में 1200 खाताधारकों ने एटीएम कार्ड बनवाया है।

दिसम्बर में एक हजार का लक्ष्य

डाकघर प्रशासन की ओर से दिसम्बर के पहले सप्ताह में शिविर की शुरुआत की योजना है। विभाग ने दिसम्बर में एक हजार खाताधारकों को एटीएम कार्ड इश्यू करने का लक्ष्य रखा है। शहर के एक दर्जन डाकघरों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर के लिए चयनित डाकघरों की लिस्ट एक सप्ताह में तय कर ली जाएगी।

एटीएम भी लगाने की योजना

एटीएम कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के उद्देश्य से खाताधारकों का कार्ड बनाया जाएगा तो बैंकों की तर्ज पर एटीएम की संख्या भी बढ़ाने की योजना है। इलाहाबाद में अभी तक प्रधान डाकघर व कचहरी डाकघर में एटीएम की व्यवस्था की गई है।

एटीएम कार्ड धारकों की संख्या एक हजार पार हो गई है। इसकी उपयोगिता से खाता धारकों को अवगत कराने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक हजार खाता धारकों का कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है।

आरएन यादव, सीनियर पोस्ट मास्टर

Posted By: Inextlive