इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों को कर्ज मुहैया कराने के साथ-साथ बीमा व कई अन्य सुविधा भी देगा

मेरठ। कैंट डाकघर में एक अप्रैल से पेमेंट बैंक की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। डाकघर में इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके पहले पेमेंट बैंक घंटाघर पोस्ट ऑफिस में खोला जाना था, लेकिन जगह की कमी के कारण इसे कैंट डाकघर में खोलने का फैसला लिया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों को कर्ज मुहैया कराने के साथ-साथ बीमा व कई अन्य सुविधा भी देगा।

देशभर में शुरूआत

देश में एक अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू होने जा रहा है। शुरुआत में देश के 50 जिलों से इस बैंक को आरंभ किया जाएगा। धीरे-धीरे देश के सभी जिलों में इस बैंक की शाखा खोली जाएगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने की तैयारी कर ली गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेरठ में पहला पोस्ट पेमेंट बैंक खोला जाएगा। 1 अप्रैल से पोस्ट पेमेंट बैंक जनता को अपनी सेवाएं देने लगेगा।

पीडी रैगर, सीनियर पोस्ट अध्यक्ष, डाकघर, कैंट

Posted By: Inextlive