RANCHI: झारखंड के डाक निदेशक भूपाल राम को उत्तराखंड भ्रातृ संघ द्वारा रविवार को विदाई दी गई। उनका तबादला देहरादून हो गया है। डोरंडा जीपीओ परिसर में आयोजित विदाई समारोह में भूपाल राम व उनकी पत्नी को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। साथ ही अभिनंदन पत्र प्रदान कर व दुशाला ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अनिल सुंद्रियाल, पीडी जोशी, सीपी भारद्वाज, बीपी नौटियाल, प्रेम जिवाल, कैलाश जोशी, आशीष रावत, केदार दत्त, प्रवीण खेतवाल, बीपी गोस्वामी, हेम पंत, जेसी जोशी, पंकज पांडे, अरविंद पाठक, शक्तिवीर नेगी, विनोद मिश्र, देव बिष्ट, मनोज सेमवाल, एस विरमानी, डॉ अनंत आदि के अलावा उत्तराखंड भ्रातृ संघ की महिला विंग सदस्य भी मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष को लेकर बैठक

श्री श्याम मंडल रांची के स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ख्फ् अगस्त से ख्7 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर अग्रसेन पथ स्थित मंदिर में तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। मंदिर को सजाने में राजस्थान और कोलकाता से आए कारीगर जुटे हुए हैं। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंडल अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें उपसमितियों ने महोत्सव की तैयारी की जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों के लिए अग्रसेन भवन, माहेश्वरी भवन, ब्राह्मण भवन, मारवाड़ी भवन को अतिथि गृह बनाया गया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी।

Posted By: Inextlive