पुलिस स्मृति दिवस पर कोई बड़ी घोषणा न होने से नाराज यूपी पुलिस के कर्मियों ने अब पोस्टर वॉर छेड़ दिया है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : गोमतीनगर में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद से पुलिसकर्मियों के बीच भड़के बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते दिनों काली पट्टी बांधकर विरोध जताने को लेकर मचा हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस स्मृति दिवस के अगले ही दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नाराज पुलिसकर्मियों ने पोस्टर वॉर छेड़ दिया। इन पोस्टर में पुलिसकर्मियों की तमाम मांगों पर अब तक निर्णय न होने को लेकर नाराजगी जताते हुए इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतने की धमकी भी दी गई है।

सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए पोस्टर

सोमवार को उन्नाव शहर के तमाम इलाकों में सार्वजनिक स्थानों मसलन बस स्टॉप, कलेक्ट्रेट व प्रमुख सड़कों के किनारे दीवारों व खंभों पर यह पोस्टर लगे दिखाई दिये। इन पोस्टर्स में लिखा है कि 'शांत नहीं हम मौन हैं, 2019 में बताएंगे हम कौन हैं'। वहीं, एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है कि 'वोट उसे करेगा पुलिस परिवार, जो करेगा पुलिस का संपूर्ण सुधार।' इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों की तमाम मांगों का भी जिक्र इन पोस्टरों में किया गया है। मसलन, 'बॉर्डर स्कीम सभी के लिये समाप्त करो' 'पुलिस की वेतन विसंगति दूर करो' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं। उन्नाव की ही तरह मुजफ्फरनगर में भी सार्वजनिक स्थानों पर इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। यह पोस्टर किसने लगाए, इस बारे में खुफिया विभाग को अलर्ट किया गया है।

विवेक हत्याकांड : जब काली पट्टी बांध सिपाही हुए बेलगाम तो सीएम ने इन लोगों की ली क्लास

पोस्टर वार, पुलिस का हाई अलर्ट बेकार

Posted By: Shweta Mishra