कश्मीर में सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल सर्विस बहाल हो गई है। करीब 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे।


श्रीनगर (पीटीआई)। कश्मीर घाटी में सोमवार को पहले जैसा माहाैल दिखा। यहां 72 दिनों के प्रतिबंधों के बाद सभी नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सर्विस स्टार्ट कर दी गई है। दोपहर से 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल चालू होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिख रही है। लोगों की लाइफस्टाइल पहले जैसी गई है। 17 अगस्त को घाटी में कुछ फिक्स्ड लाइन टेलीफोन शुरू हुएकेंद्र द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के बाद मोबाइल सर्विस पर बैन लगा दिया गया था। इससे घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक दूसरे से बातचीत करने में काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि अब यहां पर धीरे-धीरे सभी सर्विसेज एक्टिव हो रही हैं। 17 अगस्त को घाटी में कुछ फिक्स्ड लाइन टेलीफोन शुरू हुए थे। जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल हुई थीं।
4 सितंबर तक लगभग 50,000 लैंडलाइन फोन हुए थे चालू


इस तरह 4 सितंबर तक लगभग 50,000 लैंडलाइन फोन को चालू कर दिए गए थे। जम्मू में नाकाबंदी के दाैरान ही कुछ जगहों पर संचार शुरू हो गया था। मिड अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट भी शुरू किया गया था। इस बीच दुरुपयोग की खबरें आने के बाद 18 अगस्त को सेल फोन पर इंटरनेट की सर्विस राेक दी गई थी।

Posted By: Shweta Mishra