दुनिया में जिसके पास दौलत हो वही अमीर नहीं होता दुनिया में हर एक व्‍यक्ति अमीर होता है जो दूसरों को कुछ ना कुछ दे सकता है। दुनिया में विरले ही ऐसा कोई होगा जो किसी को कुछ ना दे सके। एक व्‍यक्ति भगवान बुद्ध के पास अपनी गरीबी को लेकर सवाल पूछने गया तो उन्‍होंने जो बताया वह पैसे का रोना रोने वाले सभी के लिए एक सबक है...


जाते तो दुखी, लौटते तो नई ऊर्जा के साथ खुशभगवान बुद्ध धर्म प्रचार के लिए भ्रमण पर थे। एक गांव पहुंचे तो उपदेश के लिए शिविर लगा दिया गया। गांव के लोग उनसे उपदेश लेने पहुंचने लगे। सब लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर उनके पास जाते और उनसे हल प्राप्त कर नई ऊर्जा के साथ लौटते। गांव के बाहर एक गरीब रास्ते में बैठा रहता था। वह बुद्ध के पास आते-जाते लोगों को निहारता रहता था। जब लोग दुखी चेहरा लिए भारी कदमों से भगवान बुद्ध के शिविर की ओर जाते। लेकिन नई ऊर्जा के साथ चेहरे पर खुशी लिए लौटते। गरीब ने सोचा क्यों ना मैं भी भगवान के पास अपनी समस्या लेकर जाऊं?मैं ही गरीब क्यों?
हिम्मत करके वह भगवान बुद्ध के शिविर की ओर चल पड़ा। भगवान के पास लोग एक-एक करके मिल रहे थे। वह भी अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगा। जो कुछ उसने रास्ते में बैठे-बैठे देखा था वह अब यहां उसे साक्षात देखने को मिल रहा था। लोग एक-एक कर अपनी समस्या बता रहे थे, भगवान बुद्ध चुपचाप शांति से सबकी समस्या सुनते और उन्हें जवाब देते। उसकी भी बारी आई। उसने भगवान बुद्ध को प्रणाम किया और पूछा, 'भगवान! मैं ही गरीब क्यों?' बुद्ध मुस्कुराए, बोले, 'तुमने कभी किसी को कुछ दिया नहीं इसलिए गरीब हो।'मन में होती है गरीबीवह आश्चर्य से भगवान का मुंह ताकने लगा और बोला, 'भगवान मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है। बड़ी मुश्किल से मेरा ही गुजारा हो पाता है।' भगवान शांत भाव से बोले, 'तुम्हारे पास एक चेहरा है किसी को भी मुस्कुराहट दे सकते हैं। तुम्हारे पास मुंह है किसी को भी प्रशंसा भरे कुछ शब्द दे सकते हो। दो हाथ है तुम्हारे पास किसी की मदद कर सकते हो। दरअसल जिसके पास ये तीन चीजें हैं वह गरीब कैसे हो सकता है? दरअसल गरीबी मन में होती है। मन से यह भ्रम निकाल दो। लोगों को देते जाओ गरीबी अपने आप दूर हो जाएगी।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh